बीती दो सप्ताह पहले लौह नगरी किरंदुल की वार्ड क्रमांक 1 बी.सी.एम चर्च के पास छह लाख की लागत से बन रही
किरंदुल । बीती दो सप्ताह पहले लौह नगरी किरंदुल की वार्ड क्रमांक 1 बी.सी.एम चर्च के पास छह लाख की लागत से बन रही रिटेनिंग वॉल की खबर इन दिनों काफी सुर्खियों में है । इसके बारे में वार्ड वासियों ने भी मोहल्ले में ड्रेन बननी चाहिए इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसको RKMN वेब पोर्टल में प्रमुखता से उजागर किया गया था और आज वर्तमान में खबर के प्रकशित होने से खबर का असर देखने को मिल रहा हैं ।
आम जनता की मांग ड्रेन निर्माण आज साकार होता दिख रहा है ।
नगर पालिका परिषद के द्वारा बीती गुरुवार को इस वार्ड में बी.सी.एम चर्च के पास ड्रेन की निर्माण करने भूमिपूजन किया गया । इस कार्य के लिये मोहल्ले वासियों में खुशी का नजारा देखने मिल रहा है ।
वही वार्ड वासियों में लक्ष्मी देवी, नंदूराम, बुधराम, मणिराण, बंटी आदि इन लोगों ने पत्रकारों को ड्रेन निर्माण कार्य का श्रेय देते हुए और साथ मे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि पत्रकार ऐसे ही हमारी मूल समस्याओं को अपनी अखबारों में प्रकाशित करते हुये शासन – प्रशासन तक ख़बर पहुंचाते रहे और आज उनकी कलम की चलने से ही वर्तमान में ड्रेन बनने जा रही है जो मोहल्ले वासियों के लिए बहुत अच्छी समाचार है । हम हमेशा पत्रकारों के साथ है ।
इस विषय में नगर पालिका उप अभियंता संतोष कुमार नेगी का कहना है कि वार्ड क्रमांक 01 जिस जगह पर अभी रिटर्निंग वॉल बन रही है वही अब अधो-संरचना मद 5 लाख 28 हजार की लागत राशि से ड्रेन निर्माण की जायेगी और पुलिया की दोनों ओर रिटर्निंग वॉल भी बनाई जाएगी जिसकी भूमि पूजन हो गई है ।