खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रक्षा मंत्रालय ने मातृभूमि पर चीनी घूसपैठ स्वीकार किया

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी लगातार मई माह से अपने ट्व्टिर में ट्व्टि करके चीन द्वारा हमारे मातृभूमि पर लगातार घूसपैठ करते चला जा रहा है इन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वेबसाईट से दस्तावेज हटा देने से देश की जनता के बीच तथ्य नहीं बदला जा सकता।

कुरैशी ने बताया कि स्वयं रक्षा मंत्रालय ने अपने वेबसाईट में दस्तावेज अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि लददाख सीमा पर चीनी आक्रमण बढती जा रही है। इससे संर्घष लंबे समय तक जारी रह सकता है। उसके बावजूद केन्द्र सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। अब स्वयं रक्षा मंत्रालय ने इस बात को स्वीकार किया है कि चीन द्वारा एकतरफा अतिक्रमण के कारण पूर्वी लद्दाख कि स्थिति बदलती जा रही है इस लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को चाहिए कि सख्ती से कार्यवाही करने के लिए ट्व्टि किया।उसके बावजूद केन्द्र सरकार झूठ बोलते रही।  जबकि दोनों पक्ष के सशस्त्र बल के बीच वार्ता लगातार जारी है उसके बावजूद दोनों पक्षों के बीच हिंसक घटनाएं हो रही है। केन्द्र सरकार द्वारा राहुल गांधी जी के ट्व्टिर पर टिव्ट किये गये बातों को प्रधानमंत्री जी ने गंभीरता पूर्वक लिया होता तो आज सीमा में यह स्थिति नहीं होती।

Related Articles

Back to top button