छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इंदिरा मार्केट के कुए को सौदर्यीकृत करने महापौर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

दुर्ग! इंदिरा मार्केट स्थित कुआ की लगातार की जा रही सफाई कार्य का आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होनें कुआ के अंदर से संपूर्ण कचरा निकालकर अच्छे से सफाई करने तथा कुआ के पानी को साफ  करने ट्रीटमेंट करने अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही कहा यह शहर के मुख्य बाजार के बीच स्थित हैं इसमें कोई भी दुकानदार, नागरिक कचरा ना डालें इसकी व्यवस्था की जाए । साथ ही इस कुए को अच्छा सौंदर्यीकृत करने सहा0 अभियंता को निर्देश दिये। इस दौरान व्यापारीगण गजराज राउत, दिलीप बाकलीवाल, एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

0000

Related Articles

Back to top button