Uncategorized

युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन नैनदास स्मृति स्थल बलौदाबाजार में 06 जनवरी को किया गया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़  पलारी- सतनामी उत्थान व जाग्रति समिति बलौदाबाजार के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन नैनदास स्मृति स्थल बलौदाबाजार में 06 जनवरी को किया गया हैं। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने की अपील जिलाध्यक्ष मेवालाल डहरिया, प्रदेशाध्यक्ष जयबहादुर बंजारे व प्रदेश प्रतिनिधि महेश ढीढी ने की है। इस सम्मेलन का आयोजन समाज में विवाह के लिए किये जा रहे फिजूलखर्ची को रोकने व समय की बचत करने के लिए किया जाता है। जिसमें प्रतिवर्ष सैकड़ों प्रतिभागी भाग लेकर एक मंच पर अपना जीवनसाथी चुनते है। पंजीयन के लिए पलारी में महेश ढीढी, मोहन बंजारे, बलौदा बाजार में जिलाध्यक्ष मेवालाल डहरिया, महेश घृतलहरे, नरेंद्र बंजारे, डॉ भूपेंद्र गिलहरे संडी में बद्रीप्रसाद टंडन, फुलचंद घृतलहरे, नीलकमल आाद, लवन में पुन्नाूलाल बंजारे, सुशील बंजारे, कसडोल में योगेश बंजारे, बिलाईगढ़ में यादराम हिरवानी, भाठापारा में देवनारायण बांधे, ओमप्रकाश रात्रे, सिमगा में जितेंद्र बंजारे, अर्जुन सोनवानी से संपर्क किया जा सकता है।

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button