छत्तीसगढ़

श्रीराम जी के जन्मभूमि पर कई सदियों के सघर्ष के बाद अयोध्याजी में आयोजित राम मंदिर निर्माण की गरिमामय भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला

श्रीराम जी के जन्मभूमि पर कई सदियों के सघर्ष के बाद अयोध्याजी में आयोजित राम मंदिर निर्माण की गरिमामय भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला कान्हा जायसवाल की रिपोर्ट

मुंगेली/करोड़ो लोगों के आस्था के प्रतीक श्रीराम जी के जन्मभूमि पर कई सदियों के सघर्ष के बाद अयोध्याजी में आयोजित राम मंदिर निर्माण की गरिमामय भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला इसी कड़ी में समाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सदैव त्तपर ग्राम बांकी की संस्था होल्हाबाग नवयुवा समिति ने भी इस ऐतिहासिक और गौरवशाली पल को यादगार बनाने के लिए श्री रामजानकी मंदिर बांकी में सामुहिक सुंदरकांड पाठ, भक्तिमय हरिकीर्तन, भंडारा, आतिशबाजी, दीपोत्सव और इस अविस्मरणीय पल को सदैव स्मृतिबद्ध करने के लिए एक पीपल का पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर होल्हाबाग नवयुवा समिति के संस्थापक रामपाल सिंह न कहा कि भारतीय संस्कृति एवं मर्यादा के आधार प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर निर्माण के शिलान्यास ने महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है और एक नए युग की शुरुआत की है।

 

 


इस आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों सहित पूरे ग्रामवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर पूर्व जनपद पंचायत मुंगेली उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, सरपंच रणजीत सिंह, संस्थापक रामपाल सिंह, संयोजक हरिओम सिंह, अध्यक्ष देवराज साहू, उपाध्यक्ष भोला पूरी, सचिव नागेश साहू, विकास सिंह, अंशुल पूरी, सनत साहू, पवन निर्मलकर, मयंक कैवर्त, रिकेश पूरी, योगेंद्र साहू, यशवंत साहू, किशन यादव, भुवन साहू, गप्पू पूरी, मुकेश श्रीवास, गोपाल यादव, सुमित पूरी, रिंकू यादव, संजय यादव, यष्यंत साहू, पालु श्रीवास, निरंजन मानिकपुरी, प्रदीप श्रीवास, राजू निर्मलकर, जीवेश पूरी, अश्वनी निर्मलकर, रंजीत पूरी, राघवेंद्र निर्मलकर, बबलू साहू, मुक्कू निर्मलकर, भूपेंद्र निर्मलकर, टीकम साहू, रंजीत पूरी, टाइगर साहू, रिक्कू पूरी, सुभाष पूरी, अमित गिरी, सोम यादव, निरंजन साहू, चंदन पूरी, सुखदेव निर्मलकर, भोला साहू, दीपक निर्मलकर, हुमन साहू, संजय पूरी, भवानी सिंह सहित संस्था के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button