हिंदू रक्षक समिति मरवाही के युवाओं के द्वारा श्री राम जन्मभूमि भूमि पूजन के सुअवसर भव्य स्वागत करते हुए किया दीपदान
चंद्रसेन पटास्कर
हिंदू रक्षक समिति मरवाही के युवाओं के द्वारा श्री राम जन्मभूमि भूमि पूजन के सुअवसर भव्य स्वागत करते हुए किया दीपदान
हिन्दू रंक्षक समिति द्वारा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भूमिपूजन के अवसर पर मरवाही के प्रत्येक दुकानों एवं घरो पर भगवा ध्वज लगा कर भगवामयी किया गया।
एवं लोगों से आग्रह किया कि सभी अपने अपने घरों पर दीप प्रज्वलित करें , रगोलिया बनाकर के श्री राम जी का स्वागत के लिए अपील किया ,
इस प्रकार अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर भूमि पूजन पर मरवाही में भी उत्साह देखने को मिला जिसमे हिन्दू रक्षक समिति संरक्षक आयुश कुमार मिश्रा ने बताया की अयोध्या में श्री राम जी के भव्य मंदिर भूमि पूजन पर मरवाही में ध्वज लगाए गए है मरवाही नगर को भगवा मय बनाया गया है एवं आज का दिन एतिहासिक दिन है हम सब इस दिन को गौरवशाली बनाने हेतु कार्यरत है,
इस मौके पर मंडल मंत्री एकलव्य केवट, गणेश चौधरी,आकर्ष सिंह,प्रकाश केवट,अभाविप के जिला सयोंजक शिवशंकर प्रजापति,नगर मन्त्री दीपेंद्र मरकाम नगर उपाध्यक्ष – कुनाल पूरी ,गोपाल प्रजापति ,पीयूष ताम्रकार उपस्थित थे!