भिलाई के कार सेवको का किया गया सम्मान
भिलाई। मुक्ता गुप्ता के निर्देशानुसार एवं दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा कुरूद भिलाई के कार सेवकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मयंक गुप्ता पूर्व सचिव पूर्व सचिव कल्याण कॉलेज ने बताया कि कार सेवा के रूप में राम मंदिर के आंदोलन के सपने संजोए हुए राम मंदिर आंदोलन के लिये गये हुए कार सेवकों का वह भाव और राम मंदिर का भूमि पूजन देखते हुए हमने हमारे कार सेवकों के आंखे नम देखा। आज 500 सालों के बाद यह सपना पूरा हुआ हैं और राम मंदिर आंदोलन में जो कार सेवा करने गए हुए थे। गोकुल देवांगन, ध्रुव गुप्ता, शंकर लाल साहू, स्व. मिथिलेश साहू, अरुण साहू का भगवा रंग की शाफ़ी, श्रीफल एवं गुलाल लगा कर सम्मान किया गया । शासन के नियमों का पालन करते हुए भीड़ इकठ्ठा ना हो इसका भी ध्यान रखते हुए सम्मान करने वालों में मयंक गुप्ता, शशांक गुप्ता, योगेन्द्र देवांगन शामिल थे।