छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सिरसा कला में फेलसी फेरम मलेरिया बीमारी की दस्तक

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जांच

भिलाई। घोडग़ी पारा सिरसा कला मे खतरनाक मलेरिया फेलसी फेरम ने दस्तक दे दी है वार्ड न 37  निर्मलकर परिवार मे एक सदस्य को बुखार की शिकायत थी जिला मलेरिया विभाग मे जाचं उपरांत उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के प्रभारी बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि सिरसा कला वार्ड एक परिवार के एक  सदस्य को फेलसी फेरम पाजिटिव आया है  उसके बाद काम्बेट टीम लगाकर रैपिड फीवर सर्वेक्षण कारकर मलेरिया रक्त पटिका बनाई गई है जिनका जांच भिलाई 3 मे लैब मे कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस सीजन मे मलेरिया लार्वा अधिक एक्टिव हो जाता है मचछर बढ जाते इसलिए जुन माह से इसके प्रतिरोधक रोकथाम गतिविधि शुरू कर दी जाती है। खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा व भिलाई 3 के चिकित्सा अधिकारी डा पीयम सिह ने बताया फेलसी फेरम मलेरिया जान लेवा हो सकता है यदि समय पर मरीज का उपचार नहीं हो तो इसलिए बुखार आने पर मलेरिया जाचं जरूर कराऐ । आज काम्बेट टीम मे बीईईटीओ सैय्यद असलम ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक देवेन्द्र राजपूत, संध्या वर्मा, एन एम ए जे डी मानिकपूरी, मितानिनों का सहयोग रहा कुल 45 व्यक्ति की रक्त पटिका बनाकर 100 घरो कासर्वे कर लोगों को मचछर दानी उपयोग करने ओर पूरे बदन को ढकने वाले कपडे पहनने के साथ शाम होते ही घरो के खिडकी दरवाजे बंद करने के साथ नीम पत्तों का धुआं करने स्वास्थ्य शिक्षा दी गई है

Related Articles

Back to top button