कोरोना पीडि़त देवेन्द्र यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए कराये महामृत्युंजय मंत्र का जॉप
भिलाई। कोरोना संक्रमण का सामना कर रहे भिलाई विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव सहित सभी कोरोना के मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। मैत्री कुंज रिसाली के शिव मंदिर में इस आयोजन के दौरान भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना एवं रूद्राभिषेक भी किया गया।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिषेक मिश्रा के मार्गदर्शन तथा जिला सचिव विवेक साहू और वरिष्ठ नेता अंकुश अग्रवाल के नेतृत्व में आचार्य संदीप पाण्डेय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना व महामृत्युंजय मंत्र जाप संपन्न कराया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव के शीघ्र कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की कामना भगवान भोलेनाथ से की।
उल्लेखनीय है कि भिलाई विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए हैं। फिलहाल वे अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एनएसयूआई ने आज महामृत्युंजय मंत्र जाप का आयोजन किया। इस अवसर पर राहुल कोकड़े, गौरव चौबे, लोकेश कुमार, चेतन सलाट, हिमाचल देशमुख, अनमोल कुमार, करण राजपूत, अखिल पिल्लै, रिंकू भारती, दीपक, विधाता, बबलू व कृष्णा सहित एनएसयूआई के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।