शिकायतों के कारण महापौर ने बाजार विभाग से दुर्गेश गुप्ता को फिर हटाया
दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज निगम प्रशासनिक व्यवस्था के तहत् कड़े निर्णय लेते हुये स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को बाजार विभाग से हटवा दिया। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन सहित एमआईसी प्रभारियों के साथ चर्चा करते हुये थान सिंग यादव को पुन: बाजार विभाग की जिम्मेदारी दी गई। चर्चा के दौरान आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, वित्त प्रभारी दीपक साहू, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, महिला एवं बाल विकास प्रभारी जमुना साहू, पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, संस्कृति एवं पर्यटन प्रभारी अनुप चंदानियां, गरीबी उपशमन प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।
इस संबंध में महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत् राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में निगम द्वारा निरंतर अभियान चलाया गया है। इसमें नगर निगम दुर्ग के बाजार विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का दल कार्य कर रहा है। महापौर श्री बाकलीवाल ने सभी एमआईसी सदस्यों के साथ बाजार अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर चर्चा की।
लॉकडाउन के दौरान शहर के छोटे- बड़ेव्यवसायियों से दुव्र्यवहार और सब्जी पसरा लगाकर व्यवसाय करने वाली महिलाओं से अभद्रता सहित अन्य मामलों को लेकर एमआईसी प्रभारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किये। निगम आयुक्त को सभी शिकायतों से अवगत कराया गया। बाजार विभाग अधिकारी के रुप में दुर्गेश गुप्ता द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत् व्यवसायियों के साथ गाली-गलौज, और सामानों को फेकने एवं आपत्तिजनक र्दुव्यवहार की लगातार शिकायत को देखते हुये श्री दुर्गेश गुप्ता को तत्काल बाजार विभाग से हटा दिया गया। वे पूर्व के सामान केवल स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का संपादन करेगें । वहीं थान सिंग यादव को पुन: बाजार विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई।