छत्तीसगढ़

मास्क का उपयोग करवाने में शासन प्रशासन का दोहरा पैमाना, नेताओं को नहीं पाबंदी और आम नागरिकों के लिए 100 रुपये जुर्माना

मास्क का उपयोग करवाने में शासन प्रशासन का दोहरा पैमाना, नेताओं को नहीं पाबंदी और आम नागरिकों के लिए 100 रुपये जुर्माना 

 

डोंगरगढ- इन दिनों कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जिले व तहसीलवार लॉकडाउन की प्रकिया को लागू किया जा रहा जिन तहसीलों में कोरोना के मरीज ज्यादा है वहां पूर्णतः लॉकडाउन किया जा रहा है और जिन तहसीलों में मरीजों की संख्या कम है वहाँ पर मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है मास्क का उपयोग नहीं करने पर जुर्माना का प्रावधान भी रखा गया है। इसी नियम के तहत धर्मनगरी डोंगरगढ में भी शासन प्रशासन मिलकर मास्क के उपयोग पर कड़ी नजर रख रहे हैं और लगातार नगर का निरीक्षण कर रहे हैं इस दौरान मास्क उपयोग ना करने वाले नागरिकों पर जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है। नगर पालिका की रसीद में कोविड 19 के नाम से 100 रुपये की रसीद काटी जा रही है साथ ही दंड भी दिया जा रहा है लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एसडीएम अविनाश भोई सहित शासन प्रशासन के अन्य अधिकारियों का मास्क के उपयोग करवाने को लेकर दोहरे मापदंड तैयार किये गए हैं जिसके तहत आम नागरिकों फिर चाहे वह बच्चे हो, बड़े हो या महिला, मास्क का उपयोग नहीं करने पर ना सिर्फ अर्थदंड लिया जा रहा है बल्कि सार्वजनिक रूप से उठक बैठक भी कराई जा रही है ऐसा ही एक कार्य जयस्तंभ चौक में एक बच्चे के द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर उससे उठक बैठक करवाई गई थी वहीं रेलवे चौक में उनके अधीनस्थ कर्मचारी द्वारा एक महिला को मास्क का उपयोग नहीं करने पर लंबा चौड़ा भाषण देते हुए नजर आए ठीक इसके विपरीत उसी जयस्तम्भ चौक से जिले के भाई के नाम से जाने जाने वाले खादी नेता अपने दो बच्चों के साथ बिना मास्क के आराम से सभी अधिकारियों के सामने से निकल जाते हैं लेकिन उन पर जुर्माना करना तो दूर उन्हें रोका भी नहीं जाता है यह कौन सा कानून है जो नेता के लिए अलग और आम नागरिक के लिए अलग।
यह सब देखकर तो ऐसा प्रतीत होता है कि कानून नेताओ के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है ऐसी स्थिति में नगर का कोई भी नागरिक न्याय की उम्मीद नहीं लगा सकता क्योंकि होगा वही जो नेताजी चाहेंगे।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों यही जिले के भाई कुछ शराब तस्करों व गांजा बेचने वाले अपराधियों को छुड़वाने थाने पहुंचे थे तो वहां पर थाना प्रभारी से किसी बात को लेकर गहमागहमी हो गई थी और थाना प्रभारी ने उन्हें जमकर लताड़ा था हालांकि थाना प्रभारी ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है।

एसडीएम ने कहा- इस संबंध में एसडीएम अविनाश भोई ने कहा कि उनकी गाड़ी तेजी से निकल गई इसलिए किसी का ध्यान नहीं गया और कानून सबके लिए एक समान है।

Related Articles

Back to top button