होली में जबरदस्ती रंग लगाया तो होगी कार्रवाई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ खरोरा- नगर के थाने में रविवार को शांति समिति की बैठक रखी गई। जहां थाना प्रभारी सिंह ने खरोरा सहित थाना अंतर्गत ग्रामों में होली का त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि अगर कोई जबरदस्ती रंग लगाया या चंदा वसूला तो शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में शांति समिति के सदस्य नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद गण, व्यापारी संघ के अलावा ग्राम पंचायतों के सरपंच, मुस्लिम जमात के अध्यक्ष, स्थानीय संवाददाता, जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में थाना प्रभारी सिंह ने होली शांति पूर्वक मनाने शांति समिति के समाने अपना विचार रखा। जिसमें मार्ग के साथ-साथ अन्य जगहों में जबर्दस्ती चंदा वसूली पर रोक, सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई, विद्युत तार के सामने होली दहन पर रोक, होली में रंग पेंट पर रोक, महिला, बच्चियों व बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार पर रोक, मुखौटा पर रोक, शराब पीकर वाहन चलाने व तीन सवारी पर कार्रवाई, अधिक रात्रि तक होली में घूमने व मनाने पर रोक, पुरानी रंजिशों को लेकर झगड़े करने पर कड़ी कार्रवाई, जबर्दस्ती रंग लगाने पर पाबंदी के साथ-साथ डीजे ध्वनि प्रदूषण पर पाबंदी के साथ-साथ डीजे जब्ती कार्रवाई करने की बात कही गई। उक्त अवसर पर संदीप सोनी, बबलू भाटिया, भागवत नायक, आसपास के गांव के सरपंच, जनप्रतिनिधियों नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष निशा अरविंद देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रकाश तिवारी, चेंबर आफ कामर्स, व्यापारी संघ अध्यक्ष जोगी सलूजा, जनता कांग्रेस के महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा पूरेना, सरपंच अडसेना आनंद गिलहरे, भरत कुम्भकार, नरेन्द्र ठाकुर, भरत पंसारी, सरपंच केसला विनोद देवांगन, जोशी सहित आसपास के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117