होली में बख्शे नहीं जाएंगे हुड़दंगी

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ सरसींवा- होली त्योहार को लेकर स्थानीय सरसींवा में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना अंतर्गत आने वाले पंचायत पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्घजन, विभिन्ना राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, व्यापारी वर्ग एवं पत्रकार उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शांति पूर्ण होली मनाने के लिए सहयोग की बात करते हुए कई महत्वपूर्ण विचार रखें। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी ने लोगों से कहा कि भाईचारे के साथ शांति से होली मनाने की अपील की। साथ ही इस पर्व में उपस्थित जनों से पूर्व की तरह सहयोग की बात कही। होली में हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही एवं शासन के विभिन्ना निर्देशों का पालन करते हुए जानकारी दी कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं, मुखौटा से दूर रहें, बिजली तार के नीचे होली ना जलाएं, लकड़ी चोरी न करें, जबरदस्ती किसी को रंग गुलाल न लगाएं, मित्रता का पर्व होली को शालीनतापूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने की बात कही। इस अवसर पर थाना प्रभारी स्वर्णकार, डॉ. रामलाल केशरवानी, गोपाल पांडेय, लक्ष्मीकांत, अलगराम साहू, नंदकुमार दुबे, प्रेमलाल पाठक, डीपी कुर्रे अधिवक्ता, इस्माईल खा, देवेंद्र केशरवानी, बबला केशरवानी, कर्रा साहू, राहुल पाण्डे रमेश मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117