रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाई में सजाया स्नेह व प्यार
छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- श्रावण माह के अंतिम सोमवार को संयोगवश रक्षाबन्धन का पवित्र त्योहार पूरे हर्षोल्लास के सहित पूरे विकासखण्ड क्षेत्र में मनाया गया।जिसमें इस दौरान छोटे छोटे बच्चों से लेकर युवाओ तक विशेष उत्साह भाई-बहन के इस अनूठे पर्व के लिए ललक देखी गयी।घर मे बहनों ने अपने भाई की कलाईयों में राखी बांधकर उससे रक्षा का वचन मांगा तो वही भाईयों ने उन्हें उपहार स्वरूप पसन्द की चींजे भेंट की।हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार कोरोना महामारी के प्रकोप का खासा असर देखने को मिला।एक तो लॉकडाउन ने लोगों को घरो तक बांधकर रख दिया तो वही आवागमन की व्यवस्था से काफी प्रभाव त्यौहार पर पड़ा।चूंकि रिश्तों का यह अनूठा पर्व साल में एक बार आता है इसलिए ब्लॉक से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बहनों ने भाई की कलाई सजाकर मिठाई खिलाते हुए पूरे उत्साहपूर्वक त्योहार मनाया।जिसमे पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल जी के गृहग्राम रेवे, परपोड़ा, भिम्भौरी, सरदा, सोढ, देवरबीजा, सूरजपुरा, बेरलाकला, सांकरा, कुसमी, गुधेली, आनंदगाव, बारगांव, कन्डरका, भालेसर, कुम्हिगुड़ा, बचेड़ी, बोरसी, सिलघट, पाहंदा, ख़िसोरा, डंगनिया, बाँसा, तारालिम, रांका, कठिया, गोड़गिरी, गाड़ामोर, टठिया, दारगांव, ठेगाभाठ,भरचट्टी, पतोरा, सिंघौरी, सिरसा, खम्हरिया-एम, कोदवा, सिंवार, हथपान, तिलई, लाटा, नेवनारा, पिरदा सहित सैकड़ों गाँवो में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए हर्षोल्लास व उमंग के साथ भाई बहनों का यह अनूठा पर्व मनाया गया।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651