जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला
बोड़ला (सबका संदेश):- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बोड़ला ABVP
रेशम की डोर नही,मौली धागा बाँध देना भाई की कलाई पर
मगर चीन की राखी मत खरीदना,एक भाई गया है लडाई पर
रक्षाबंधन के अवसर पर अभाविप की कार्यकर्ता बहनों ने स्वयं से रक्षासूत्र तैयार कर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की ओर एक और कदम आगे बढ़ाया
रक्षाबंधन के अवसर पर हम स्वदेशी राखियों का उपयोग कर देश को और भी मज़बूत करने,आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में अपनी भूमिका निभाया तथा परिषद की कार्यकर्ता बहनो ने पुलिस कर्मी व स्वास्थ कर्मी को रक्षासूत्र बाँध कर किया किया चाइना राखी का बहिष्कार।
नगर छात्रा प्रमुख गीता धुर्वे ने कहा कि रक्षा बंधन भाई का अटूट प्यार होता है इस दिन का बहन वर्ष भर इंतजार करती है कि कब भाई की कलाई पर राखी बांधे जिस प्रकार से महामारी कोविड 19 से पुलिस कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे डिप्टी करके हमारी रक्षा करते है और जो कई महीनों से घर भी नहीं जा पाते इस दिन भी एक भाई अपने बहन के पास नही पहुँच पाते है पुलिस व स्वास्थ कर्मी को अपनी बहन की कमी महसूस ना हो इसलिए विद्यार्थी परिषद की बहने पुलिस पुलिस कर्मी स्वास्थ कर्मियों को रक्षा सूत्र बाँधकर इस वर्ष थाना में रक्षाबंधन मनाया
इस कार्यक्रम में छात्रा प्रमुख गीता धुर्वे, हेमलता,प्रतिमा, राधिका, नगर मंत्री नितिन वर्मा,पूर्व नगर मंत्री राजेश तिवारी, दीपक वर्मा,अमन वर्मा, सुभाष साहू, कोमल धुर्वे, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खबरों एवं विज्ञापनों हेतु संपर्क करें
09131305298/09111212085