खास खबरछत्तीसगढ़

प्रदेश के यशश्वी किसान पुत्र मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं केबिनेट मंत्री जी मो.अकबर भैया की पारदर्शी जनहितकारी एवं सकारात्मक निर्णयोपरांत गौधन न्याय योजना की शुरूआत


जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला

बोड़ला/रेंगाखार(सबका संदेश):- प्रदेश के यशश्वी किसान पुत्र मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं केबिनेट मंत्री जी मो.अकबर भैया की पारदर्शी जनहितकारी एवं सकारात्मक निर्णयोपरांत गौधन न्याय योजना की शुरूआत विगत हरेली पर्व के शुभ-अवसर पर की गई, इसी तारतम्य में आज कबीरधाम जिले के लगभग 160 गौठान में समितियों द्वारा प्रयास रत् अद्वितीय गौधन न्याय योजना के तहत् शुभारम्भ कार्यक्रम किया गया जिसमें वनांचल रेंगाखार कला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिवनी खुर्द के गौठान समिती में समस्त ग्रामवासी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गौधन न्याय योजना की रूपरेखानुसार गोबर खरीदी किया गया
जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमति रामकली हंसराम धुर्वे, जनपद सदस्य /सभापति श्री भगेल मेरावी,ऊमरलाल धुर्वे गौठान समिती अध्यक्ष, ग्राम सरपंच श्री मति विमला-यशवंत पालके, ब्लाक अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी *तानसेन* चौधरी रेंगाखार, मानक राम, सदाराम, सक्तूसिंह, अर्जुन सिंह ,कोमल मेरावी पूर्व सहकारी बैंक समिती अध्यक्ष,कुबेर साहु, बिष्णु अलकरे, ग्राम पंचायत सचिव परस साहु, तितलाल पटेल ,मंशाराम पटेल, सुरताना बाई, परदेशी धुर्वे झुग्गी झोपड़ी रेंगाखार ब्लाक सचिव, एवं ग्राम के समस्त वरिष्ठ जन उपस्थित होकर विधी विधान से पूजापाठ कर कार्यक्रम को सफल बनाए एवं राज्य सरकार की अन्य प्रभावशाली योजना – नितियों की विधीवत जानकारी उद्बोधन स्वरूप दिया गया
गौधन न्याय योजना सतत् सफल हो विस्तारित रहे !

भाई-बहन के अटूट रिश्तों के प्रेम पहचान के पर्व रक्षाबंधन की अशेष शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई

खबरों या विज्ञपनों के लिए संपर्क करें
09131305298/09111212085

Related Articles

Back to top button