छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शराब दुकानें स्थानांतरित करने का होगा विरोध-सरोजनी चन्द्राकर

भिलाई। नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने कहा है वर्तमान में संचालित देशी विदेशी शराब दुकान को कहीं पर भी जामुल में स्थानांतरित करने पर कड़ा विरोध किया जायेगा। श्रीमति चंद्राकर ने कहा जामुल में जिस जगह शराब दुकान खुलने की चर्चा है वो जगह व्यापारिक एवं रिहायशी क्षेत्र है और वहाँ पर भारी वाहनों का लगातार आना जाना लगा रहता है किसी प्रकार की दुर्घटना का हमेशा संभावना बनी रहेगी। जामुल में किसी अन्य जगह पर दुकान लगाने से सामाजिक वातावरण खराब होगा। साथ ही रिहायशी क्षेत्र होने के कारण अपराधिक घटना हो सकती है। अत: व्यवस्तम मार्ग स्कूल, कालेज, व्यापारिक एवं रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान संचालित नहीं किया जाना चाहिए। यदि इस प्रकार का कृत्य या जबरदस्ती की गई तो जामुल के समस्त जनप्रतिनिधी एवं जनता को साथ लेकर कड़ा विरोध किया जायेगा।

शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है कि, जामुल के शांत वातावरण दुषित न हो इसलिए वर्तमान में शराब दुकान जहां संचालित है वहीं रहे। जामुल में बोगदा पुल के पास या किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित न किया जाये। यदि ऐसा किया गया तो सड़क की लड़ाई लड़ी जायेगी।

Related Articles

Back to top button