पंडित रविशंकर शुक्ल और विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर भिलाई जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

भिलाई। अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भिलाई इस्पात संयंत्र की यहां स्थापना कराने वाले पंडित रविशंकर शुक्ल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सेक्टर-9 स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू और कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश के हित के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल व विद्याचरण शुक्ल के योगदान को याद किया। तुलसी साहू ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल ने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों में अपनी महती भूमिका निभाई। पंडित शुक्ल को अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने अपने कालखंड में प्रदेश के विकास के लिए कई काम किए जिसकी आज भी प्रसंशा होती है। उनकी सीख हमेशा हमारे आगे बढऩे का रास्ता प्रशस्त करेगी। इसी प्रकार उनके सुपुत्र व पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए संघर्ष किया। केन्द्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव शमशेर सिद्धिकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं एमआईसी मेंबर श्रीमती सुभद्रा सिंह, सीजू एंथोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित