Uncategorized

ACB/EOW Raid in Sukma: एक्शन मोड पर ACB और EOW, इन 7 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई जारी, तेंदूपत्ता बोनस में हुए भ्रष्टाचार का खुलेगा राज?

ACB/EOW Raid in Sukma | Image Source | IBC24

सुकमा: ACB/EOW Raid in Sukma: सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस वितरण में सामने आए करीब 7 करोड़ रुपये के घोटाले ने राज्य की प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने सुकमा के DFO अशोक कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Read More : Police Constable Arrested with Illegal Opium: अवैध अफीम के साथ पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार! रोडवेज बस में ले जा रहा था 540 ग्राम अफीम, इस जिले में पोस्टेड है आरोपी

ACB और EOW की संयुक्त छापेमारी

ACB/EOW Raid in Sukma: DFO के निलंबन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीमें सक्रिय हो गईं। पहले दौर की छापेमारी गुरुवार को CPI नेता मनीष कुंजाम समेत सात अलग-अलग ठिकानों पर की गई थी जिसमें एक प्रबंधक के घर से लाखों रुपये की नकदी बरामद हुई। अब दूसरे चरण में दोरनापाल में 3 स्थानों पर, कोन्टा में 2 स्थानों पर, सुकमा और गादीरास में 1-1 स्थान पर छापेमारी की गयी है। वन विभाग के कर्मचारियों के आवासों पर छापा मारा गया है। फिलहाल संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ जारी है, और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

Read More : Allahabad High Court on Rape Case: “पीड़िता ने खुद मुसीबत को न्योता दिया” रेप के आरोपी को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

CPI नेता मनीष कुंजाम का तीखा आरोप

ACB/EOW Raid in Sukma: इस कार्रवाई को लेकर CPI के वरिष्ठ नेता मनीष कुंजाम ने राज्य सरकार और एजेंसियों पर राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की यह पूरा मामला जनता का ध्यान भटकाने और विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए उठाया गया है। सरकार जांच के नाम पर केवल राजनीतिक प्रतिशोध ले रही है।

Read More : Bilaspur Railway Station News: टिकट के लिए दर-दर भटक रहे यात्री.. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बदइंतज़ामी का आलम, यात्रियों ने कह दी ये बड़ी बात

क्या है तेंदूपत्ता बोनस घोटाला?

ACB/EOW Raid in Sukma: प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिए जाने वाले बोनस में भारी हेराफेरी और राशि का ग़बन किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि कागज़ों पर बोनस वितरण दिखाया गया, लेकिन राशि वास्तविक संग्राहकों तक नहीं पहुंची। इस घोटाले में वन विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button