खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना के संक्रमण का बड़ा विस्फोट बन सकता है शराब भट्टी : धर्मेंद्र बंजारे

जोगी जनता काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर शराब दुकान के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

दुर्ग ग्रामीण / वैश्विक महामारी के मद्देनजर कोरोना को लेकर राज्य एवं जिला स्तर पर शासन एवं प्रशासन के द्वारा रोज नए नए तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे है, लेकिन उसके बावजूद कोरोना का संक्रमण राज्य भर मे “दिन दूनी और रात चौगुनी” रफ्तार से फैलता दिखाई दे रहा है, जिसको लेकर दिन ब दिन आमजनमानस मे डर का माहौल व्याप्त होता चला जा रहा है, जहा एक तरफ शासन प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने छोटे बड़े संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर उनको भुखमरी की भट्टी मे झोंकने मे कोई कसर बाकी नहीं रखी है तो वही दूसरी तरफ शासन प्रशासन ने शराब दुकानों को खोलकर अपना व्यापार बड़े आराम से करती दिखाई दे रही है, लेकिन इन शराब दुकानों की स्थिति को देखकर हर कोई आश्चर्य और भय मे है कि जब पूरे जिले मे लॉक डाउन कि स्थिति है तो शराब दुकानों मे इतनी भीड़ लगाकर लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उढ़ाते लोग शासन प्रशासन को क्यो नहीं दिखाई दे रहे है । इन्ही मुद्दों लेकर जोगी जनता काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भरी दोपहरी मे पैदल मार्च निकालकर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वही महिला जनता काँग्रेस पार्टी की पूर्व जिला अध्यक्ष रीति देशलहरा ने शासन प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि क्या शराब दुकानों मे सरकार क्या कोरोना की वैक्सीन बाट रही है, जहा आम जनता एवं व्यापारियों के लिए सुबह 4 घंटे राहत दी गई है और सुबह 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा रखा है वही दूसरी तरफ शराब दुकानों मे हजारों की संख्या मे भीड़ होने के बाद भी रात 10 बजे तक खुला रखा जाना, शासन प्रशासन की मंशा समझ से परे नजर आ रही है, उन्होने कहा की भूपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र मे पूर्ण शराब बंदी की घोषणा की थी, जिसके चलते जनता ने उनका समर्थन किया और काँग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ मे बनी, लेकिन आज भूपेश सरकार को जनता ठगेश सरकार के रूप मे देख रही है । वही युवा जनता काँग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ धर्मेंद्र बंजारे मे भूपेश सरकार को आड़े हाथो लिया, उन्होने कहा कि बीते कई दिनों से अंडा क्षेत्र की शराब दुकानों मे सुबह से शाम तक हजारों की संख्या मे भीड़ उमड़ रही है, जिसको लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं दिखाई दे रही है, अगर इस भीड़ मे कोरोना से संक्रमित एक मरीज भी अगर आ जाता है तो कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट स्थल सरकारी शराब बन जाएगी, तब उस भयावह स्थिति को ना तो केंद्र मे बैठी सरकार और ना ही राज्य बैठी भूपेश सरकार ही संभाल पाएगी ।  उन्होने कहा जोगी जनता काँग्रेस हमेशा से जनहित के मुद्दों पर गंभीर रही है, और आज भी जनता के हितों को लेकर हम सड़क पर है, आज हमारे द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार सत्येंद्र सिंह को सौपा गया है, साथ ही उन्होने कहा कि अगर जल्द ही सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे । उन्होने कहा जोगी जनता काँग्रेस जनता के हितों की रक्षा करने के लिए संकल्पित है । इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुर्वअध्यक्ष जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट सीताराम यादव, जिलाध्यक्ष जहीर खान, पुर्व महिला अध्यक्ष श्रीमति रीति देशलहरे, पुर्व विधानसभा अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण, श्रीमति अनुपमा गोस्वामी, युवा संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय, लोकसभा प्रभारी सुश्री साक्षी मिश्रा, विधानभा युवाअध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण धर्मेंद्र बंजारे , मिडिया प्रभारी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा युवराज ध्रुवे, ऋषी टन्डन एवं समस्त दुर्ग ग्रामीण विधानसभा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button