छत्तीसगढ़

शहर में बेवजह घूमने वाले लोगों पर नजर रखने डीएसपी पंकज ठाकुर ने सभली कमान

राजा ध्रुव।जगदलपुर – कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बचाव हेतु शहर में जिला प्रशासन द्वारा 6 अगस्त तक सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया है।
सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने के बाद भी शहर में वेवजह घूमने वाले लोगो की संख्या दिख रही है।
शहर में बेबजह घूमने वाले लोगो पर नजर रखने साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन व जिला प्रशासन की निर्देशो का पालन कराने उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर यातायात की टीम के साथ चित्रकोट रोड में पेट्रोलिंग पोस्ट लगाकर रोड पर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखते नजर आए।
उप पुलिस अधीक्षक व यातायात प्रभारी पंकज ठाकुर ने बताया कि शहरों में पेट्रोलिंग , फिक्स्ड पाइंट , यातायात के माध्यम से जागरूकता के साथ बिना कारण से घूमने वालो के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जा रही है।

बिना मास्क के घूमने वालो पर भी कार्रवाई की जा रही है। एवम लोगो से अपील भी की जा रही है कि कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों को अपनाए , बिना कारण घर से ना निकले, घर पर रहे सुरक्षित रहे ।

Related Articles

Back to top button