कामकाजी महिला हॉस्टल संचालन हेतु प्रस्ताव आंमत्रित

कामकाजी महिला हॉस्टल संचालन हेतु प्रस्ताव आंमत्रित
जांजगीर-चांपा 31 जुलाई। अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर
2020/ संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा जिले में कामकाजी महिला हॉस्टल का निर्माण/संचालन किया जाना है। इसके लिए अशासकीय संस्था संचालन हेतु आवेदन/प्रस्ताव जांजगीर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
शासकीय उचित मूल्य का आंबटन हेतु आवेदन अब 6 अगस्त तक
जांजगीर-चांपा 31 जुलाई 2020/ सक्ती अनुविभाग क्षेत्र आंतर्गत नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु अब 6 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते है। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाकडाउन के कारण आवेदन जमा करने की तिथि मे वृद्धि की गई है। पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक निर्धारित की गई थी।