जिला कांगे्रस अध्यक्ष ने की अधिकारियों के साथ किया खेतों का निरीक्षण

बेमौसम बारिश व ओलावृष्ठि से हुए किसानों के नुकसान का किया आंकलन
दुर्ग। बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसल को हुए नुकसान के आंकलन हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्ययक्ष श्रीमती तुलसी साहू द्वारा संयुक्त रूप से आज प्रशासनिक अमले अनुविभागीय अधिकारी खेमलाल वर्मा, तहसीलदार उमेश साहू, व आर;आई, पटवारी के साथ ग्राम ननकठ्ठी, बोडेगॉव, अरसनारा सहित अन्य गॉवों में पहॅूचकर खेतों का निरीक्षण किया गया जहॉ पर उन्होंने देखा कि ओलावृष्टि से किसानों के खेतों के चना, तिवरा, साग सब्जी की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुके है।
प्रभवित खेतों का निरीक्षण करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार ने प्रभावित क्षेतों में सर्वे कराकर प्रावधान के अनुरूप प्रभावित किसानों को मुआवजा सहायता राशि देने का निर्देश जारी किया है, कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह किसानों के साथ खडी है और किसानों को हर संभव मदद दिलाएगी ।