कोरोना की अंदर की जानकारी जिसको पढ़कर कॉप जायेगे आप
कोरोना की अंदर की जानकारी जिसको पढ़कर कॉप जायेगे आप
कोरोना की सूचना मिलते ही ,साथ मे 1 सुकून देने वाली खबर भी मिल जाती है,कि फला व्यक्ति पजेटिव मिला जो होम क़वारिनटाइन था।
(होम कोरोन टाइन ) शब्द सुनकर लगने लगता है खतरा अभी होम के अंदर ही है।
लेकिन यहाँ पर सरकार यह नही देख पा रही है कि जिसका सेम्पल लिया गया ,वही व्यक्ति सरेआम घूम रहा है ।बाजार जा रहा है लोगो से इस प्रकार मिलता है जैसे कि कोरोना उससे डरता हो और उसे छू नही सकता।
बाद में पता चलता है कि उसने मोहल्ले के अपने करीबियों को अपने बीमारी में भी सहभागी बना दिया।
इस बात का खुलासा मेरे एक पत्रकार मित्र से हुआ,उन्होंने बताया कि कोरोना पजेटिव जो निकला है वो उनके घर के 4 घर बाद रहता है।सेम्पल लेने के बाद भी वो खुले आम घूमते उसने देखा था।
अब सवाल उठता है सरकार आपको घर मे सुरक्षित रहने की सलाह दी है तो आप अगर समझदार है जिम्मेदार है तो अपने परिवार व पड़ोसियों के भी परवाह करे ,कुछ दिन की सब्र पूरे परिवार, समाज, देश को इस लाइलाज बीमारी से सुरक्षित कर सकता है।
आप अगर अपने परिवार जन को भी कह दे कि हमे आपसे व आपको हमसे भी खतरा हो सकता है इसलिए एक दूसरे के घरों में बाहर से आकर उनके घर न जाये
सावधानी ही बचाव है वरना पूरे देश को खत्म होने से कोई नही बचा सकता -अभिताब नामदेव पत्रकार व सम्पादक (जिलाध्यक्ष) 9425569117