छत्तीसगढ़

डकैती के फरार एक आरोपी गिरफ्तार

डकैती के फरार एक आरोपी गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला जिला रिपोटर
प्रार्थी मानू अग्रवाल सकिन सारंगढ़ की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में वह अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान प्रकरण के 3 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा घटना के दो फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी जिनके पता था आज से हेतु श्रीमती पारुल माथुर पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्रीमती मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी जो लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था जिसके तारतम्य में मुखबीर सूचना पर एक आरोपी आर्यन लहरें के घर में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया जिससे मेमोरेंडम कथन में अपने साथी सलमान खान व अपने अन्य साथी के साथ मिलकर मानव अग्रवाल सारंगढ़ लूटपाट करना स्वीकार किया जिसमें आरोपी आर्यन लहरें ने अपने हिस्से में ₹18500 रुपए मिलना बताएं जिसमें से 8300 रुपए बचा होना शेष रकम खर्च होना बताते लूट की रकम 8300 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 एक्यू 511 हीरो एच एफ डीलक्स को पेश किया जिसे मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त का कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य सदर धारा का अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी आर्यन लहरें को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक आर एस तोंडे थाना प्रभारी पामगढ़ बीएस लकड़ा मिरिस साहू शिव राय एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा

Related Articles

Back to top button