छत्तीसगढ़

कहीं से गड़बड़ी की जानकारी मिलेगी पहुंचेगी पुलिस

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ सकरी- सकरी पुलिस की समीपस्थ ग्राम भरनी में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें लोगों को सद्भावना के साथ एवं विवाद रहित होली बनाने की अपील की गई। पुलिस ने कहा कहीं से भी गड़बड़ी की जानकारी मिलेगी पुलिस तत्काल पहुंचेगी। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक किया।

टीआई कृष्णा पाटले ने भरनी में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने होली पर्व को सदभावना पूर्वक एवं बिना वाद-विवाद रहित मनाने के साथ ही अगर कोई रंग नहीं खेलना चाहता है तो जबरदस्ती नहीं करने लोगों से अपील की। इसके साथ ही उन्होंने आए दिन हो रहे एटीएम फ्रॉड,लाटरी के नाम पर ठगी,लोन के नाम पर ठगी,क्रेडिट कार्ड के नाम पर फ्रॉड के बारे में लोगों को बताते हुए इनसे बचने के उपाय भी लोगों को बताया। उन्होंने लोगों को कहा कि कोई भी बैंक फोन पर आपके एटीएम का पिन नंबर या कोई अन्य नंबर नही पूछता। ये सिर्फ धोखाधड़ी करने वाले लोग ही फोन का उपयोग करते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप जब एटीएम पैसे निकालने के लिए जाते हैं तब अंदर सिर्फ अकेले जाए कोई अगर आपके पीछे अंदर आ जाए तो उसे बाहर जाने के लिए कहें। अपना पिन नंबर दबाते समय ऊपर हाथ रखें ताकि कोई उसे देख नहीं पाए। थाना प्रभारी ने किसी भी संदिग्ध एवं अपराध की जानकारी तत्काल थाने में देने लोगों से आग्रह किया। लोगों को पुलिस चौपाल के बारे में भी विस्तारित रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम भरनी सरपंच राधे यादव,संतोष अवस्थी,भकोली अवस्थी,अजय यादव,रमेश कौशिक,प्रधान आरक्षक सिद्घनाथ पांडेय सहित ग्राम के पंच एवं आम लोग उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button