पार्षद रत्नी मंडावी के द्वारा पत्रकारों को धमकी व छवि धूमिल एवं गाली गलौच करने f.i.r. करवाने थाने में लिखित शिकायत किया गया
पार्षद रत्नी मंडावी के द्वारा पत्रकारों को धमकी व छवि धूमिल एवं गाली गलौच करने f.i.r. करवाने थाने में लिखित शिकायत किया गया
किरंदुल । इन दिनों रिजर्व फॉरेस्ट की जमीन पर वार्ड क्रमांक 01 बीसीएम चर्च के पास नगर पालिका द्वारा रिटर्निंग वॉल बनवाई जा रही है जिसको लेकर मोहलवासियों के द्वारा पत्रकारों को बुलाकर बताया कि जब से नगर पालिका बनी है तब से लेकर आज तक इस मोहल्ले में बह रही जल की निकासी हेतु ड्रेन की निर्माण नही हुई है लेकिन वर्तमान में चर्च के पास 10 मीटर की रिटर्निंग वॉल बनवाई जा इसका किया मतलब है अब तक समझ नही आ रहा ।
मोहल्लवासियों में जन आक्रोश देखने को मिल रही हैं ।
पत्रकारों के द्वारा इस मामले की सत्य
को उजागर करने पर कांग्रेसी वार्ड पार्षद रत्नी मण्डावी को रास ना आई और वे पत्रकारों के ऊपर उनकी छवि धूमिल व गाली गलौच करने उनके खिलाफ एफ आई आर करवाने के लिए थाना किरंदुल मे आवेदन दिया गया और साथ में गाली गलौच करने का भी झूठा आरोप लगाया गया हैं ।
वार्ड पार्षद रत्नी मंडावी के द्वारा पत्रकारों को धमकी दिया गया है और कहा की मैं देख लूंगी जो करना है वो करें मैं ग्रामीणों को बुलाकर उन्हें गायब करवा दूंगी वे लोग जितनी ताकत लगा ना हैं लगा ले ।
आखिर वन विभाग रिजर्व फॉरेस्ट की जमीन पर बनाई जा रही रिटेनिंग वॉल के मामले में अब तक कोई उचित जांच पड़ताल क्यों नहीं कर रहा है ।
आखिर वन विभाग इस गंभीर मामले को लेकर क्यों आंखें बंद कर रखी है आखिर क्या कारण हो सकता हैं इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है
वार्ड वासीयो का कहना है की हमे ऐसी पार्षद नही चाहिए जो पत्रकारो पर झूठा आरोप लगाकर बदनाम करे
इस विषय में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष महोदय श्री आजाद सक्सेना जी ने कहा की यह पत्रकारों के साथ सरासर गलत हो रहा है आज पत्रकारों के अधिकारों को यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा पाबंद करने व छीनने की कोशिश की जा रही है उनकी स्वतंत्रता को छीनी जा रही है यदि कोई पत्रकार सच्चाई को उजागर करता है तो उन्हें जो वर्तमान में धमकियां मिल रही है यह हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे इस विषय में श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष तक इस बात को पहुंचाई जाएगी ।
इस विषय में फॉरेस्ट रेंजर अशोक सोनवानी का कहना है कि जांच पड़ताल अभी तक नहीं की गई है अब जांच पड़ताल की जाएगी ।
वन मंडल अधिकारी बचेली दंतेवाड़ा के द्वारा इस विषय में दूरभाष करनी चाहिए तो वे फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं
किरंदुल थाना प्रभारी डीके बरवा का कहना है कि दोनों पक्षों की बयानों के आधार पर हकीकत क्या है जांच पड़ताल की जा रही है ।