वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष/ प्रबंधक को निषपक्ष कार्य करने सक्त निर्देश- धम्मशील गणवीर/ Directive to forest management committee chairman/manager to do fair work- Dhammasheel Ganveer

केशकाल। वन प्रबंधक संचालक एवं वन मंडलाधिकारी श्री धम्मशील गणवीर वन मंडल केशकाल द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2020 को जिला युनियन की केशकाल कार्यालय में केशकाल अंतर्गत संचालित समस्त लघु वनोपज समिति के प्रबंधक एवं अध्यक्षों का एक महत्वपूर्ण बैठक ली बैठक में लघुवनोपज समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर में संचालित वन विकास अधिकार समितियों को राज्य शासन व वन विभाग द्वारा संचालित वन विकास कार्याें को विस्तार से समझाया गया तथा उस पर मानिटरिंग (निगरानी) कर योजना की लाभ वनवासियों तक पहॅुचाने का निर्देशों देते हुये लघु वनोपज समितियों द्वारा संचालित योजनाओं मे निषपक्ष रूप से कार्य करने का निर्देश दी बैठक में वनमंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर जिला वनोपज समिति व जिला युनियन के उपवन मडलाधिकारी महेन्द्र यदु व वन प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण व अधिकारीगण उपस्थितर रहे उल्लेखनीय है, कि केशकाल वनमंडल के नवीन वनमंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने अपना केशकाल में कार्याभार ग्रहण करने के बाद से यहां का विभागीय अधिकारी/ कर्मचारियों में खलबली मचा हुआ है, क्यों कि धम्मशील गणवीर स्वच्छ छवी के साथ एक ईमानदार अधिकारी के रूप में इन दिनों चर्चा का बाजार गरम है।
http://sabkasandesh.com/archives/69215
http://sabkasandesh.com/archives/69211
http://sabkasandesh.com/archives/69208