छत्तीसगढ़

नाबालिक को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण

नाबालिक को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण
अजय शर्मा की रिपोर्ट जांजगीर

बिर्रा प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि 11:00 बजे इसकी नाबालिक लड़की उम्र 13 वर्ष प्रार्थी का भांजा लक्ष्मण गोंड अपहरण कार अपने घर ग्राम छिरचुवा थाना सरसिवा भगा ले गया है की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 70/2020धारा363 भादवी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं अनुभाग अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री बी एस खुटिया के मार्गदर्शन में महिलाओं एवं बालिकाओं के ऊपर घटित अपराध में उत्तरी कार्यवाही किए जाने के निर्देश पालन में अपराध विवेचना के दौरान मुखबिर से पता चला कि अबेदा नाबालिक लड़की ग्राम छिरचूवा थाना सरसीवा में आरोपी लक्ष्मण गोंड के मकान में है नाबालिक लड़की बरामदगी कर अपहृता का कथन महिला पुलिस अधिकारी से कराया गया जिसमें अपहृता ने बताई है कि आरोपी ने बहला-फुसलाकर अपने घर जबरदस्ती भगाकर ले गया था और तुमको शादी करूंगा काकर नाबालिक लड़की है जानते हुए भी उसके इच्छा के विरुद्ध लगातार बलात्कार कर शारीरिक शोषण किया है अपहृता के कथन अनुसार आरोपी के विरुद्ध धारा 366 376 भादवि 4 6 पास्को अक्ट जोड़ा गया है आरोपी लक्ष्मण गोंड उम्र 22 साल निवासी छिरकुवा जिला बलौदा बाजार को निधि वन गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ललित लक्ष्मी कश्यप कमलेश लहरें महिला आरक्षण ममता पटेल का योगदान रहा

Related Articles

Back to top button