छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीमार और दुर्घटना ग्रस्त मवेशियों का संपूर्ण ईलाज किया जाएगा-महापौर

टिचिंग वेटनरी हास्पीटल में ईलाज के लिए महापौर ने की डाक्टरों से चर्चा

दुर्ग। शहर के बीमार और दुर्घटना ग्रस्त मवेशियों की बेहतर ईलाज के लिए जल्द से जल्द टिचिंग वेटनरी हास्पीटल प्रारंभ किया जा रहा है। महापौर धीरज बाकलीवा द्वारा छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के डाक्टरों से आज विशेष चर्चा किये। इस दौरान एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू, हमीद खोखर डॉ0 एस.के. तिवारी, तथा डॉ0 सुशील मैथी उपस्थित थे।  चर्चा के दौरान महापौर श्री बाकलीवाल ने डाक्टरों को बताया कि माननीय विधायक जी की मंशा है कि शहर के मवेशियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो।

उन्होनें बताया शहर में पकड़े जाने वाले आवारा मवेशियों के साथ ही दुर्घटना ग्रस्त होने वाले मवेशियों की अकाल मौत हो जा रही है। निगम द्वारा एैसे मवेशियों की सूचना पर निगम अमला उसे उठाती है। उन्होनें कहा शहर में बीमार मवेशी और दुर्घटना ग्रस्त मवेशी किसी बीमारी या अन्य कारण से न मरे इसके लिए व्यवस्था किया जाना है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा चार स्थानों पर गौठान स्थापित किया जा रहा हैं जहॉ अधिक संख्या में मवेशी एकत्र होगें। मवेशियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को किसी भी प्रकार से तकलीफ ना हो इसकी तैयारी पहले से किया जाना आवश्यक है।

चर्चा के दौरान डाक्टरों ने जानकारी देते हुये बताया कि महिला समृद्धि बाजू से पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय की ओर टिचिंग वेटनरी हास्पीटल शीघ्र ही शुरु किया जा रहा है। जहॉ मवेशियों की शल्य क्रिया एवं बांझपन, के अलावा एक्सरे, ईसीजी जांच, पेशाब जांच, आंख, कान आदि की जांच, अन्य होने वाली बिमारियों की जांच कर उसका निदान किया जावेगा। यह कार्य पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय के सर्जरी, मेडिसीन, गायनेकोलाजी के विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। तथा छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा के अधीन संचालित किया जावेगा ।

Related Articles

Back to top button