छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने सघन जांच

दुर्ग – दुर्ग जिले में पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता, उपपुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव एवम होली पर्व को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 15 मार्च को थाना मोहन नगर के उरला क्षेत्र में csp दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक सघन जांच तथा संभावित स्थलों पर रेड कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में वहाँ रहने वाले समस्त नागरिकों की सघन जाँच जिसमे उनका नाम, आजिवीका, परिवार के सदस्यों की संख्या कहाँ से आये है इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई ।  कार्यवाही में कुल 8 संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनमे से 2 के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) की तथा 2 व्यक्तियों के खिलाफ crpc की धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई । अन्य को तस्दीक कर समझाईश देकर छोड़ा गया ।

आज के अभियान में मोहन नगर टी आई राजेश बागड़े, कोतवाली टी आई सुरेश ध्रुव एवम पुलगांव टी आई उत्तर वर्मा तथा थाना बल उपस्थित था ।

Related Articles

Back to top button