राजीव गांधी आश्रय योजना नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्रीमती सोनी और कलेक्टर डाॅ. भुरे ने संयुक्त रूप से प्रतीक स्वरूप तीन हितग्राहियों को दिया पट्टा

राजीव गांधी आश्रय योजना
नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्रीमती सोनी और कलेक्टर डाॅ. भुरे ने संयुक्त रूप से प्रतीक स्वरूप तीन हितग्राहियों को दिया पट्टा
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत शहरी आवासहीन निर्धन व्यक्तियों को स्थायी और अस्थायी रूप से पट्टा देने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसी तारतम्य में आज नगर पालिका परिषद मुंगेली की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री अनिल सोनी और कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने हीरालाल वार्ड क्रमांक 18 के श्रीमती निर्मला गंधर्व, श्री आतक गंधर्व और श्रीमती शिवकली गंधर्व को पट्टा प्रदान किया। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष और कलेक्टर ने श्रीमती निर्मला गंधर्व, श्री आतक गंधर्व और श्रीमती शिवकली गंधर्व को राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत पट्टा मिलने पर उन्हे अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, वार्ड नंबर 18 के पार्षद श्रीमती जयंती रामकुमार जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल सोनी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100