आरपीएफसी ठेका श्रमिकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष तक बढ़ाई गयी
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट ने 60 साल की उम्र तक आरपीएफसी ठेका श्रमिक को काम करने की अनुमति देने का फैसला लिया है। यह निर्णय समान रूप से खदानों में भी लागू किया जाएगा। इस निर्णय के प्रभाव की तारीख 25 जुलाई 2020 को या उसके बाद होगी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार ठेका श्रमिक की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष तक बढ़ा दी गई है। बीएसपी प्रबंधन को विभिन्न संस्थाओं द्वारा ठेका श्रमिक की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 वर्ष करने का लगातार अनुरोध किया जा रहा था । बीएसपी प्रबंधन पूर्व में भी एचएसएलटी श्रमिकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 वर्ष तक बढ़ा चुकी है। इस संदर्भ उल्लेखनीय हैं की सेल की अन्य सभी इकाइयों में ठेका श्रमिक की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष है। बीएसपी में स्थायी आदेश संयंत्र और खान के तहत आने वाले सभी नियमित कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष है। छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ औद्योगिक रोजगार स्थायी आदेश नियमए 1963 के तहत एक अधिसूचना जारी की है जिसमें ठेका श्रमिक की आयु सीमा बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई है।