लॉकडाउन में बनवा रहे थे मकान,तीन लोगों भरना पड़ा जुर्माना

दुर्ग! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज निगम का स्वावस्थ्य विभाग अमला हरिनगर कातुलबोड़ में तीन निवासियों को 500 से 1000 रु0 जुर्माना लगाया तथा उन्हें लॉकडाउन के नियमों का पालन करने निर्देष दिये गये । वहीं केलाबाड़ी में किराना दुकानदार द्वारा सामानों की विक्री की जा रही थी। वार्ड के जागरुक निवासियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर निगम का अमला मौके पर जाकर 1000 रु0 जुर्माना लगाया तथा दोबारा दुकान संचालित करने पर लायसेंस सील करने की चेतावनी दी गई। स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेष गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, और थानसिंह यादव की टीम ने शहर में भ्रमण कर बिना मास्क वाले 36 लोगों पर कार्यवाही कर 50/ रु0 से 100 रु0 तक जुर्माना लगाये और हिदायत दी गई कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।
उल्लेखनीय है कि आयुक्त श्री बर्मन के निदेषानुसार निगम का अमला निरंतर कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत् जुर्माने की कार्यवाही कर रही है। जिला प्रषासन व निगम प्रषासन द्वारा लगातर लॉकडाउन का पालन करने चेतावनी दी जा रही है बावजूद वार्ड बस्तियों में लोगों के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा हैं । कातुलबोर्ड वार्ड हरिनगर में अरु सिंग, दुष्यंत वर्मा, और डॉ0 एम.पी. पटेला द्वारा अपने घर में मजदूर लगाकर मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। निगम का दल उनके घरों में पहॅुच कर कार्य को बंद कराया और उनसे 500 से 1000 रु0 का जुर्माना किये। इसी प्रकार केलाबाड़ी वार्ड में देवांगन किराना दुकानदार द्वारा सामानों की बिक्री की जा रही थी सूचना पर निगम का दल उसे 1000 जुर्माना कर दुकान को बंद कराये। निगम आयुक्त श्री बर्मन ने शहर के आम नागरिकों, दुकानदारों को सूचित करते हुये कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे के कारण लॉकडाउन को बढ़ाया गया है ताकि हम कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ सकें और अपने आपको सुरक्षित रख सकें। इस कार्य में जिला प्रषासन और निगम प्रषासन पूरी मुष्तैदी से कार्य कर रही हैं परन्तु आम जनता इसके लापरवाही बरत रहे हैं । अत: उन सभी से अपील है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, आवष्यकता अनुसार निकलने पर मास्क लगायें, सोषल डिस्टेंस का पालन करें और सेनिटाईजर अवष्य लगायें।