छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एटीम में चोरी करने का प्रयास करने वाले वाहन चोरो को गश्ती के दौरान पकड़ा दुर्ग सीएसपी ने

दुर्ग। दुर्ग के सीएसपी विवेक शुक्ला ने दीपक नगर के एटीएम में चोरी का प्रयास करने और मोटर सायकल चोरी कर भागने वाले दो आरोपियों सागर उर्फ तेज कुमार पिता मानक चंद  ढीमर उम्र 20 वर्ष साकिन रामनगर उरला एवं प्रहलाद यादव पिता खेमचंद यादव 19 वर्ष साकिन चंडीमंदिर मठपारा दुर्ग को गश्ती के दौरान पकड़ लिया और उनके पास से चोरी किये गये पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एटी 1186 कीमती 25000 रुपए जप्त की गई। इन दोनों अपराधियों के खिलाफ  पूर्व में भी 3 आपराधिक मामले दर्ज है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा से मिली जानकारी के अनुसार बिती रात दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला गश्त में थे।उनकी नजर दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी जो पुलिस की गाड़ी को देखकर छुपने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में गाड़ी रोक कर उनसे पूछताछ का का प्रयास किया गया परंतु वे भागने लगे  जिस पर दोनों संदिग्धों को  आरक्षक युवराज सिंह एवम ड्राइवर राजेश सिन्हा के साथ दौड़ाकर सीएसपी द्वारा पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पुलिस को दोनों गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। संदेह होने पर आसपास सर्च किया गया थोड़ी दूरी पर एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसे वे चोरी कर अपने साथ लाये थे। साथ ही उनके पास से एक रॉड तथा एक छोटा चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उक्त अपराधियों ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल वे अस्पताल वार्ड दुर्ग स्थित मकान के सामने से करीब डेढ़ घंटे पहले चोरी किए हैं।  वहां से निकलकर दीपक नगर स्थित एटीएम में भी चोरी करने का प्रयास उनके द्वारा किया गया है। अस्पताल वार्ड निवासी प्रार्थी प्रकाश साहू की शिकायत पर दुर्ग थाना में धारा 379 के तहतअपराध  दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button