भूमाफिया के चंगुल से भूमि पर कब्ज़ा रोकने पुलिस प्रशासन से गुहार
न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस कार्यवाही करने में असमर्थ
दुर्ग –वंदना पटेल निवासी मैत्री नगर रिसाली भिलाई ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि धनोरा स्थित खसरा न. 654/7 पटवारी हल्का न. 28/39 रकबा 0.04 हेक्टेयर मुब्लिग़ 4000 वर्गफीट जमीन मेरी है, मगर अब्दुल मोबिन एवं अन्य के द्वारा मुझे मेरी भूमि पर निर्माणकार्य करने पर बाधा उत्पन्न करने के साथ ही मुझे तरह तरह की धमकी देकर उक्त भूमि पर मेरे द्वारा निर्माण कार्य में बाधा पंहुचा रहा है जिसकी मै समय समय पर जिला पुलिस एवं सम्बंधित पुलिस चौकी में शिकायत आवेदन करने के पश्चात् भी पुलिस द्वारा सहयोग नहीं मिल पा रहा है !
गौरतलब विषय यह है कि मै वंदना पटेल पिता मन्नूलाल पटेल अपनी धनोरा स्थित भूमि पर निर्माण कर रही थी, इसी दरमियान अब्दुल मोबिन एवं उसकी पत्नी आतिया परवीन, नौशाद अली द्वारा मेरे निर्माण कार्य में बाधा पहुचने का प्रयास करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी तथा गाली-गलौज कर प्रताड़ित करने लगा जिस पर मैंने न्यायालय की शरण लेकर न्यायलय द्वारा उक्त भूमि को मै सबूत के मुझे अधिकार प्रदान किया है, परन्तु न्यायलय के आदेश की अवहेलना करते हुए अब्दुल मोबिन द्वारा बारबार उक्त भूमि को अपनी कहकर प्रताड़ित करता रहा है, साथ ही उसके द्वारा तरह की धमकी के साथ ही अपने कुछ साथियों के साथ हमेशा जब मै उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कराने का प्रयास करती हूँ तो वह मुझे रोकने का प्रयास करता है जबकि मैंने कानून का सहारा लेते हुए पदमनाभपुर पुलिस चौकी तथा सिटी कोतवाली निरीक्षक को लिखित में अब्दुल मोबिन द्वारा किये गए कृत्य की जानकारी पहले भी दे चुकी हूँ, वर्तमान में भी मै न्याय के लिए सबंधित थाने में गुहार लगा रही हूँ मगर पुलिस के द्वारा उलटे मुझे ही समझाईस देकर अब्दुल मोबिन के पक्ष में मुझे बोलकर मुझे असहयोग और अनुत्तरित कर दिया जाता है ! जिसके कारण उक्त भूमि पर मै निर्माण कार्य करने में असमर्थ हूँ और मुझे डर है की अब्दुल मोबिन अपने अन्य साथियों के माध्यम से कब्ज़ा करने का कुत्सित प्रयास करने की संभावना है!
वंदना पटेल ने आरोप लगाया है कि अब्दुल मोबिन के द्वारा अपनी पहुच का उपयोग करते हुए पुलिस पर दबाव बनाकर तथा मेरे पिता की जिंदगी भर की कमाई के माध्यम से ख़रीदे गए भूमि पर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहा है !