कला परम्परा कला बिरादरी जिला कोण्डागाँव का गठन
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा , साहित्यिक और विविध कलाओं के समर्पित संस्था -“कला परंपरा एवं कला बिरादरी” के प्रदेशाध्यक्ष डी०पी०देशमुख , उपाध्यक्ष डॉ दीनदयाल साहू, माननीया रजनी रजक, और प्रचार प्रसार पदाधिकारी गया प्रसाद साहू के निर्देशानुसार और अनुशंसा से जिला कोण्डागाँव कला परम्परा बिरादरी का जिला स्तरीय गठन किया गया।
घनश्याम सिंह नाग जी (बहीगांँव) को अध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही उपाध्यक्ष पद हेतु खेम वैष्णव जी को मनोनीत किया गया सचिव पद हेतु कोंडागांव से विश्वनाथ देवांगन जी का चयन किया गया एवं सह सचिव के पद हेतु केशकाल जिला कोंडागांव की साहित्यकार रश्मि विपिन अग्निहोत्री जी को मनोनीत किया गया । प्रचार सचिव श्रवण दास मानिकपुरी बड़े कनेरा एवं उत्तम नाईक जी , फरसगांव को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
कला परंपरा कला बिरादरी की टीम लगभग 40 वर्षों से छत्तीसगढ़ कला संस्कृति का, दस्तावेजीकरण करने में लगी हुई है , इसके अलावा विलुप्त हो रही संस्कृति को बचाने के उपक्रम में भी भारत भवन भोपाल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ी कला परिषद की मांग आदरणीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के समक्ष रखी गई है, जिस का स्वागत करते हुए, मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के निर्माण की घोषणा की है । छत्तीसगढ़ की कला परंपरा संस्कृति , साहित्य, आध्यात्म, लोकरंग के संरक्षण एवं संवर्धनसंवर्धन के उद्देश्यपूर्ति हेतु, लोक परम्परा के प्रांतीय पदाधिकारियों का गठन किया गया है।
http://sabkasandesh.com/archives/68881
http://sabkasandesh.com/archives/68706
http://sabkasandesh.com/archives/68843
http://sabkasandesh.com/archives/68877