नवागढ़ मार्ग में धनगांव मोड़ के पास दोपहर दो मोटर साइकिलों में जबरदस्त भिड़ंत -Two motorcycles collided in the afternoon near Dhangaon road on Nawagarh road
बेमेतरा। नवागढ़ मार्ग में धनगांव मोड़ के पास दोपहर दो मोटर साइकिलों में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने पर मौके पर बालोद जिले के ग्राम सोह निवासी दो व्यक्तियों की मौत हो गई इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकल क्रमांक सीटी 100 सीजी 24 एम 3500 एवं विपरीत दिशा से आ रही
मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स सीजी 04 एमपी 8175 में आपस में भिड़ंत हो जाने पर बालोद निवासी दुष्यंत सोरी एवं एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक मोटरसाइकिल पर सवार ग्राम बगौद निवासी मोटर सायकल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया इस संबंध में पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए बेमेतरा जिला अस्पताल भेजा गया तथा मृतकों के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए बेमेतरा जिला अस्पताल भेजा गया है नवागढ़ थाने के अनुसार मृतकों के जेब से आधार कार्ड के आधार पर मृतकों की पहचान की गई है