छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नाबालिग बच्ची से अनाचार का आरोपी पकड़ाया
भिलाई। थाना जामुल में पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर 6 साल की बच्ची के साथ अप्राकृत कृत्य कर अनाचार करने का मामला 25 जुलाई को अपराध क्र. 341/20 धारा 376 क ख भादवी, 6 पोक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर पुलिस द्धारा आरोपी को पकडऩे का लगातार प्रयास किया जा रहा था, जो आरोपी गोकुल पटेल उर्फ बिल्ला डॉन 35 वर्ष निवासी लवकुश नगर जामुल को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम बेरला से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नशेड़ी है तीन साल पहले इसका विवाह विच्छेद हो गया था। इसकी खुद की 6 वर्ष की बच्ची है जो अपने माँ के साथ रहती है। आरोपी बिल्ला डॉन के विरुद्ध थाने में मारपीट, शराब खोरी आदि के पूर्व के भी कई मामले है।