लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कोण्डागांव विधायक ने ली बैठक

कोंडागांव । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने विधानसभा कोण्डागांव के बूथ सेक्टर जोन प्रभारियों सहित जिला,ब्लाक,महिला ,युवा,एन एस यू आई सहित समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियो की संयुक्त बैठक ली जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने व जिन बूथों में विधानसभा चुनाव के दौरान अपेक्षित परिणाम नही मिला था उन बूथों पे किस प्रकार से परिणाम कांग्रेस के पक्ष में किया जाए और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में जोड़ा जा सके इस बात पे चर्चा की गई इस अवसर पे विधायक मोहन मरकाम सहित ब्लाक अध्यक्ष बुधराम नेताम,शहर अध्यक्ष एम यूसुफ रजवी,तबस्सुम बानो,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव वेदवती पोयाम,जिला पंचायत सदस्य परनिया पटेल,रामकुमार कश्यप,गजेंद्र राठौर,जे पी यादव,जिला महामंत्री गीतेश गांधी,जानो मरकाम,शंकर मंडावी,उमा दीवान,लोकमन दीवान,कपिल चोपड़ा ,तरुण गोलछा,आदि ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि जिस प्रकार से मात्र 80 दिनों में माननीय भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में छ ग की कांग्रेस सरकार ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिए है चाहे वो किसानों का कर्जा माफ करने की बात हो,2500 रु धान का समर्थन मूल्य हो,तेंदुपत्त्ता का 4000 रु समर्थन मूल्य हो,कर्मचारियों का 23 सालो से अटका हुआ डी ए बढाने की बात हो,पुलिस कर्मियों के लिए किए हितकारी निर्णय हो उसका लाभ आगामी लोकसभा चुनावों में जरूर मिलेगा बस जरूरत इन बातों को मतदाताओं तक पहुचाने की है क्योंकि छ ग कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से सारे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति माहौल है और कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल है और अब देश की जनता भी जान चुकी है कि भाजपा केवल वादे करना जानती है लेकिन कांग्रेस किये हुए वादे को पूर्ण करने में विश्वाश करती है वर्तमान की छ ग सरकार जिस प्रकार से जनघोषणा पत्र के वादों को पूर्ण करने हेतु कृतसंकल्पित होकर काम कर रही है उसी प्रकार केंद्र में माननीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में सरकार बनने पे पूरा जरूर करेगी ,माननीय राहुल गांधी जी के द्वारा प्रत्येक नागरिक न्यूनतम आय का अधिकार देने की बात कही गई है ,महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देनी की बात कहि गई उसे भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पे जरूर पूर्ण करेगी । आज इस अहम बैठक में भारी मात्रा मेंजिला कांग्रेस,ब्लाक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एन एस यू आई,युवा कांग्रेस,विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे उपस्थित सभी पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ ने लोकसभा चुनाव में भी परचम लहराने का संकल्प लिया ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008