छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

करीब बीस करोड़ की नई पानी टंकियों से होगी जल आपूर्ति

12 ओव्हरहेड टैंक से शहर में जल संकट का होगा निदान

दुर्ग। अमृत मिशन योजना के तहत शहर के 12 स्थानों पर 19 करोड़ 60 लाख 22 हजार की लागत से गिरधारी नगर, ट्रासपोर्ट नगर, हनुमान नगर, पुलगांव,  पुरानी गंजमण्डी, पद्मनाभपुर, शक्ति नगर, शनिचरी बाजार, 11 एवं 24 एमएलटी, शंकर नगर में कुल 20500 किलो लीटर क्षमता वाले 12 ओव्हरहेड टैंक का निर्माण किया जा रहा हैं। एजेंसी लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस लिमि. कोल्हापुर के द्वारा 2 वर्षो में प्रोजेक्ट पूर्ण करना आवश्यक था लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में 6 माह का अतिरिक्त समय शासन द्वारा दिया गया। शहर को टैंकर मुक्त बनाने एवं शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button