खास खबर
तुरैयाबहरा के नाशपत्ति प्लांट को उद्यानकिय विभाग बोड़ला द्वारा ग्राम पंचायत बेंदा सरपंच साहिना परवीन को प्रभार सौंपा गया

जीवन यादव सबका संदेश
चिल्फ़ीघाटी ग्राम पंचायत बेंदा में नाशपत्ति के लिए शासकीय ज़मीन को प्लांट बनाया गया है जिसको ग्राम पंचायत सरपंच साहिना परवीन सचिव गौकरण चंद्रवंशी को नाशपत्ति प्लांट का प्रभार सौंपा गया है नाशपत्ति प्लांट में नाशपत्ति,नीबू,करोंदा आदि का पौधा रोपण हो चुका है जिसकी देख रेख के लिए पंचायत सरपंच और सचिव को दिया गया है!
विज्ञापन एवं समाचार हेतू संपर्क करें
09111212085/09131305298