छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कसारीडीह की वर्षा यादव से निगम टीम ने नाली से निकलवाया कचरा

जगदम्बा आटा चक्की को लगाया गया 1000 रु0 जुर्माना

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग के स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले कसारीडीह में श्री जगदम्बा आटा चक्की को 1000 रु0 का जुर्माना लगाया वहीं कसारीडीह में ही घर का कचरा नाली में डाल दिये जाने पर मकान मालिक श्रीमती वर्षा यादव से नाली का कचरा निकलवाया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, दरोगा राजू सिंग, ईश्वर वर्मा, भुवन साहू आदि उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवं आयुक्त श्री बर्मन के निर्देशानुसार निगम का स्वास्थ्य विभाग अमला शहर के वार्डो में घूम-घूमकर कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील करने के साथ ही जुर्माना की कार्यवाही निरंतर कर रहे है वहीं एक ओर शहर की स्वच्छता के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला नालियों, नाला और कचरा उठाने के कार्य कर शहर की सफाई कर रहा है। परन्तु आम नागरिक संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझते हुये लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते जा रहा है। एैसे ही एक दुकान कसारीडीह में श्री जगदम्बा आटा चक्की के नाम से संचालित कर व्यवसाय कर रहा था। जिसकी सूचना शिकायत पर निगम के स्वास्थय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर कार्यवाही की गई। कसारीडीह में ही घर का कचरा बाहर फेकने और नाली में डालकर गंदगी करने के मालमें में मकान मालिक श्रीमती वर्षा यादव द्वारा नाली में फेके गये कचरे को नाली से वापस निकलवा कर कार्यवाही की गई । दोबार इस प्रकार की गलती नहीं करने की चेतावनी भी दी गई।

00000

Related Articles

Back to top button