छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फोरलेन और बाजारों में ही दिख रही है पुलिस व निकाय टीम की सख्ती

नही दिया जा रहा मोहल्लों में ध्यान तो लॉकडाउन के प्रति यहां के लोगों में नही दिख रही गंभीरता

प्रशासन की चेतावनी का नहीं बन पा रहा खौफ, लोगों के बाहर घूमने से बढ़ा संक्रमण का खतरा

भिलाई। जिले में बढते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग जिले में लॉकडाउन लगाया गया है, अधिकांशतर लोग लॉकडाउन सफल बनाने में सहयोग भी कर रहे है, लेकिन वहीं शहर कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के कई जगहों पर तथा शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में घोषित लॉकडाउन की सख्ती गली-मोहल्ले में गायब है। शहर के अंदरुनी इलाकों में प्रशासन की दी गई चेतावनी का असर नही दिखाई बन पा रहा है। इसके कारण लोगों के बेखौफ होकर बाहर घूमने से कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च कर लोगों को आगाह किया गया। नगर निगम, पालिका और नगर पंचायतों की ओर से भी लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने अलग-अलग टीम गठित की गई है। इन टीमों के द्वारा अपने-अपने इलाके में भ्रमण करते हुए नियम तोडऩे वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। लेकिन इस तरह की कार्यवाही का पूरा जोर फोरलेन सड़क और इससे लगी बाजार क्षेत्रों पर लगा हुआ है। शहरी क्षेत्र के अंदरुनी इलाके पर जिला, पुलिस और निकाय प्रशासन का विशेष ध्यान नहीं होने से लोगों में लॉकडाउन का अक्षरस: पालन करने के प्रति गंभीरता नदारद है।

दुर्ग जिले में 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसकी घोषणा के साथ ही प्रशासन की ओर से इस लॉकडाउन में पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा सख्ती बते जाने का दावा किया गया था। आज जिले में लॉकडाउन का तीसरा दिन है और यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों में शुरुवाती दौर के जैसा जिला व पुलिस प्रशासन का खौफ अब तक नहीं बन पाया है। खासकर भिलाई-दुर्ग के अंदरुनी लाकों के लोगों में प्रशासन की लॉकडाउन के दिशा निर्देश के उल्लंघन को लेकर दी जाने वाली चेतावनी का खौफ बन नहीं पा रहा है। इस बात को अंदरुनी इलाकों की सड़क और गलियों में सामान्य दिनों की तरह नजर आ रही लोगों की चहल पहल से प्रमाणिक आधार मिल रहा है। लोग बेखौफ अंदाज में समूह में खड़े होकर या बैठकर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए प्रशासन की चेतावनी को ठेंगा दिखा रहे हैं। इस दौरान फेसकवर और फिजीकली डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर भी लोगों में पहले जैसी गंभीरता नर नहीं आने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा काफी अधिक बढ़ गया है।

उल्लेखनीय है कि भिलाई-दुर्ग में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रतिदिन दर्जन भर से भी ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है। इस पर अंकुश लगाने के इराके से जिलाधीश डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेश पर दुर्ग जिले के पूरे नगरीय निकाय और 17 ग्राम पंचायतों में 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च कर लोगों को आगाह किया गया। नगर निगम, पालिका और नगर पंचायतों की ओर से भी लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने अलग-अलग टीम गठित की गई है।

इन टीमों के द्वारा अपने-अपने इलाके में भ्रमण करते हुए नियम तोडऩे वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। लेकिन इस तरह की कार्यवाही का पूरा जोर फोरलेन सड़क और इससे लगी बाजार क्षेत्रों पर लगा हुआ है। शहरी क्षेत्र के अंदरुनी इलाके पर जिला, पुलिस और निकाय प्रशासन का विशेष ध्यान नहीं होने से लोगों में लॉकडाउन का अक्षरस: पालन करने के प्रति गंभीरता नदारद है।

Related Articles

Back to top button