छत्तीसगढ़

तखतपुर विधानसभा मेडपार में हुई गौ माता के हत्यारों के आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ऐसी मांग करते हुए बिलासपुर कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया

 टेक चंद कारड़ा खतपुर विधानसभा मेडपार में हुई गौ माता के हत्यारों के आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ऐसी मांग करते हुए बिलासपुर कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।

 

छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ गोबर खरीदी के नाम पर राज्य सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है। लेकिन गौमाता की यदि असली हक में बात करते हैं तो उसके सम्मान में ऐसी घटना करने वाले सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

बहुत शर्मनाक है, आज का दिन
छत्तीसगढ़ सरकार नरवा, गरवा,घुरवा,बारी की योजना चला रही है 2500 गौठान बनाने का दावा कर रही है गोबरधन न्याय योजना चला रही है वही ये हृदय विदारक घटना आपके थोथी प्रचार नीति और जमीन पर दिख रहे कार्य का सबूत है , मेड़पार में 50 गाय की मौत,का जिम्मेदार कौन है ?

तखतपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़पार में 50 गाय की मौत हो चुकी है। ऐसी खबर है यहाँ 120 गायों को रखा गया था।
गौठान नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत भवन में इन्हें रखना बताया जा रहा है घटना के बाद प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासन से उचित सहयोग न मिलने के कारण सरपंच और सचिव ने लापरवाही पूर्वक ग्राम पंचायत के पुराने जर्जर भवन में इन्हें रखा था।
#कइसे_गढ़बो_छत्तीसगढ़ ?

Related Articles

Back to top button