छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख पचास हजार की चेक इलाज हेतु धुरवा राम मार्कण्डेय को मिला कांग्रेस अध्यक्ष के हाथों*

 

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख पचास हजार की चेक इलाज हेतु धुरवा राम मार्कण्डेय को मिला कांग्रेस अध्यक्ष के हाथों*

कवर्धा:- विधानसभा पंडरिया अंतर्गत विकासखण्ड लोहारा के ग्राम मगरवाह निवासी गरीब किसान धुरवा राम पिता फगुवाराम मार्कण्डेय किसी गंभीर बीमारी से ग्रषित है जो अपने इलाज हेतु क्षेत्रीय *श्रीमति ममता चन्द्राकर जी* से मदद की गुहार लगाया था जिसे गम्भीरता से लेते हुए विधायक *श्रीमति ममता चन्द्राकर जी* ने *माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी* एवं माननीय कैबिनेट मंत्री *मो.अकबर भाई* से इस संदर्भ मे विस्तृत चर्चा कर गरीब बीमार किसा लिए मदद करने की निवेदन किया था जिसे मुख्यमंंत्री *भूपेश बघेल जी* सहायता कोष से गंभीर इलाज के लिए धुरवा राम मार्कण्डेय ग्राम मगरवाह सहसपुर लोहारा ब्लाक,जिला कबीरधाम के निवासी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से हार्ट सर्जरी के लिए केबिनेट मंत्री *मो.अकबर भाई* पंडरिया के लोकप्रिय विधायक *श्रीमति ममता चंद्राकर जी* के अनुशंसा पर एवं *अध्यक्ष जिला कांग्रेस नीलू चंद्रवंशी जी* के अथक प्रयास से किसान को उनके इलाज के लिए 150000/ एक लाख पचास हजार रुपए का स्वेक्छा अनुदान मुख्यमंत्री सहायता कोष स्वीकृत हुआ जिसे उस किसान को एक नया जीवन मिलेगा जिसके लिए उनके पुत्र राजेन्द्र मार्कण्डेय एवं उनके परिवार ने *मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल जी, स्वास्थ मंत्री मा.टी. एस.सिंह देव जी,मा. मोहम्मद अकबर भाई जी केबिनेट मंत्री, हम सबके हितेषी पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर जी नीलू चंद्रवंशी जी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कबीरधाम का के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आप लोगो की इस मदद के लिए सह परिवार उनका ऋणी रहेंगे।साथ ही उन्होंने कहा की भूपेश बघेल की सरकार किसान,मजुदर की हितेषी सरकार है कांग्रेस का सरकार जो कहते है वे करते है ऐसे सरकार का हम सदैव हरसंभव मदद करेंगे एवं कंधे से कंधे मिलाकर साथ चलेंगे ।
*विधायक ममता चन्द्राकर जी* के होम कोरेटिन के चलते 1 पचास हजार का चेक पीड़ित धुरवा राम मार्कण्डेय को अध्यक्ष जिला कांग्रेस *नीलू चन्द्रवंशी* ने ने दिए लाख

Related Articles

Back to top button