युवा कांग्रेस द्वारा कवर्धा एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन-अभय
ग्राम मिर्मिटी के सतनामी समाज के मुक्तिधाम के सम्बन्ध में युवा कांग्रेस द्वारा कवर्धा एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
अभय सूर्यकांत गंधर्व युवा कांग्रेस कवर्धा दिनेश जोशी और गणेश यादव ने ग्राम मिरमिट्टी ,पोस्ट झीरौनी तह. कवर्धा जिला कबीरधाम (छ:ग) में सतनामी समाज के मुक्तिधाम के शासकीय भूमि पर कब्जा के संबंध में शिकायत कवर्धा एसडीएम श्री विपुल कुमार गुप्ता को सौंपा ज्ञापन ,
और बताया कि यह जमीन 1.50 एकड़ में फैली हुई है जिसमें का आधा से ज्यादा भागो को कब्जा कर मकान और खेत बनाया गया है जिससे ग्राम मिर्मिट्टी के सतनामी समाज के लोगो को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामवासियों ने भी इस कब्जे को अवैध ठहराया और अभय सूर्यकांत गंधर्व युवा कांग्रेस कवर्धा , दिनेश जोशी और गणेश यादव को अपनी समस्याओं को साझा किया | अभय सूर्यकांत गंधर्व ने कवर्धा एसडीएम श्री विपुल कुमार गुप्ता से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द ग्राम मिरमिट्टी के के सतनामी समाज के मुक्तिधाम के शासकीय भूमि की जांच कराके अवैध रूप से किए गए कब्जे की पुष्टि कर उसे मुक्त कराके सतनामी समाज के लोगो को राहत दे |