Uncategorized

महिला एवं बाल विकास के सचिव श्री आर प्रसन्ना और संचालक सुश्री दिव्या उमेश मिश्रा का नारायणपुर प्रवास

महिला एवं बाल विकास के सचिव श्री आर प्रसन्ना और संचालक सुश्री दिव्या उमेश मिश्रा का नारायणपुर प्रवास

सचिव और संचालक ने अबूझमाड़ में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र और आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

पोषण पुर्नवास केन्द्र से स्वस्थ होकर लौटे बालक धैर्य के घर जाकर जाना हाल-चाल

नारायणपुर 23 जुलाई 2020 – महिला एवं बाल विकास के सचिव श्री आर प्रसन्ना और संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री दिव्या उमेश मिश्रा आज अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान ओरछा विकासखण्ड के ग्राम कुंदला में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने खाली एवं भरे बेड की जानकारी ली। कुंदला पोषण पुनर्वास केंद्र में 10 बेड में से 4 बेड में बच्चे भर्ती थे। पुर्नवास केन्द्र में बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार के बारे में विस्तृत जानकारी ली। सचिव, श्री प्रसन्ना के पूछने पर कर्मचारियों ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण के कारण ग्रामवासी केन्द्र में कम आ रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों से दूरस्थ अंचल से कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र तक लाने की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी लेते हुए पूछा कि पुनर्वास केंद्र में खाने पीने की अलग अलग चीज़े मिलती है लेकिन जनजातियों का खाने पीने का तरीका अलग है। गाँव वाले यंहा से जाकर वही चीज़ खाते है या अपने तरीके से खाते है। पोषण पुनर्वास केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि बच्चो के साथ आये उनके माता को यहां रसोई में बनाने खाने की विधि के बारे में बताया जाता है, अधिकतर महिलाएं घर जाकर यहां से बताये विधि अनुसार ही खाते-पीते हैं।

कर्मचारियों ने बताया कि हाट-बाजार या स्वास्थ्य शिविरों में कमजोर पाये गये बच्चों के माता पिता की काउंसिलिंग करते है। उसके बाद कमजोर या कुपोषित बच्चों को निर्धारित दिनों तक पोषण पुर्नवास केन्द्र में रखकर उसे कुपोषित से सामान्य श्रेणी में लाया जाता है। यहां आये बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों को सिरहा-गुनिया और झाड़-फूंक करने वालों से दूर रहने की समझाईश भी दी जाती है। पोषण पुर्नवास केन्द्र में कर्मचारियों ने बच्चों को खिलाये जाने वाले पोषण आहार को अधिकारियांे के समक्ष तैयार कर समक्ष में दिखाया, और उसके बनाने की विधि बतायी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, यूनीसेफ के प्रतिनिधी डॉ फरहद, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकांत ध्रुर्वे सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

सचिव श्री आर प्रसन्ना और संचालक सुश्री दिव्या उमेश मिश्रा ने अबूझमाड़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोडोली में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र आये महिलाओं एवं बच्चों से आत्मीय बातचीत की। संचालक सुश्री मिश्रा ने महिलाओं से दिये जाने वाले रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता एवं उपयोग की विधि के बारे में पूछा। महिलाओं ने बताया कि माह जुलाई तक का रेडी-टू-ईट आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा दिया गया है। इस दौरान संचालक सुश्री मिश्रा ने कोडोली आंगनबाड़ी केन्द्र में आये 7 माह के शिशु कैलाश का अन्न प्रासन्न कराया। पोषण पुर्नवास केन्द्र से सुपोषित होकर घर गये कुंदला गांव के श्रीमती जनत्री बाई के पुत्र धैर्य के घर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना।

 

सचिव श्री आर प्रसन्ना और संचालक सुश्री दिव्या उमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, पूरक पोषण आहार वितरण, रेडी टू ईट की गुणवत्ता सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी जमीनी स्तर पर पहुचकर ली। उन्होंने हितग्राहियों के घर पहुंचकर उनसे बातचीत कर रेडी टू ईट और टेक होम राशन मिलने सहित अन्य योजनाओं के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेडी टू ईट और उसकी सामग्री का 1 पैकेट साथ ले जाने की बात कही ताकि उसकी पौष्टिक गुणवत्ता की जांच की जा सके। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् सूखा राशन का वितरण किया।

Related Articles

Back to top button