खेलो इंडिया लघु केंद्र स्थापना हेतु प्रस्ताव 25 जुलाई तक आमंत्रित
खेलो इंडिया लघु केंद्र स्थापना हेतु प्रस्ताव 25 जुलाई तक आमंत्रित
नारायणपुर 22 जुलाई 2020 – भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन देने के लिए खेलो इंडिया लघु केन्द्र योजना प्रारंभ की जा रही है। जिसके अंतर्गत जिले में खेलो इंडिया केन्द्र विकसित किए जाएंगे। विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर शासकीय और अशासकीय स्कूल कॉलेज, संस्था एवं अन्य उपलब्ध खेल अधोसंरचना का उपयोग पूर्व चौम्पियन खिलाडी प्रशिक्षक द्वारा इन प्रस्तावित खेलो इण्डिया केन्द्र के लिए किया जा सकता हैं। अशासकीय/अशासकीय संस्था/ कॉलेज पूर्व चौम्पियन खिलाडी द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 25 जुलाई तक कार्यालय खेल एंव युवा कल्याण विभाग में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट www.sportsauthorityofindia.nic.in सहित खेल अधिकारी श्री अशोक उसेंडी 94242 96800, समन्वयक श्री बालाजी राजू 89195-86504 सहायक श्री डिकेश्वर कुमार साहू 97554-15443 से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।