अजब गजबखास खबरछत्तीसगढ़धर्म

अनोखी पहल -एक्सीडेंट में कुत्ते की स्पाईन टूटी, युवाओं ने आर्टिफिशियल पैर बनाकर दी नई जिंदगी

एक्सीडेंट में कुत्ते की स्पाईन टूटी, युवाओं ने आर्टिफिशियल पैर बनाकर दी नई जिंदगी
भिलाई। सेक्टर-9 भिलाई में कुछ दिन पहले एक आवारा कुत्ता दुर्घटनाग्रस्त हो गया, दुर्घटना इतनी भयानक थी की उसमें कुत्ते की स्पाईन टूट गई। इसकी वजह से पीछे के दोनों पैरों की सेंस चली गई। चल नहीं पाने के कारण इसे रेंगना पड़ रहा था इससे और भी घाव उसे हो गए।
इसकी सुचना जैसे ही पॉस संस्था के सदस्यों को मिली, उन्होंने इसका अनोखा उपाय किया। पीवीसी पाईप और 2 चक्कों के माध्यम से कुत्ते के लिए आर्टीफिशियल पैर बना दिए। जिससे वह कुत्ता अब घुम पा रहा है।


संस्था के सदस्य दीप सारस्वत ने बताया की उन्होंने यु-ट्यूब में एक वीडियो देखा और इसे पूरी टीम को दिखाया। टीम के अभिषेक राजपूत, निहाल शर्मा, नवीन कश्यप, लब चक्रधारी, आयुष बैरागी ने तय किया की हमें भी आर्टीफिशियल पैर बनाना है।
फिर सभी ने मिलकर आर्टीफिशियल पैर बना लिए और वह कुत्ता अब चल फिरने में सक्षम है। पॉस संस्था पशु कल्याण के लिए दुर्ग व आस-पास के क्षेत्र में पिछले 3 सालों से काम कर रही है। यदि आपको भी कोई ऐसा पशु दिखे जिसे मदद की जरूरत हो तो आप इस नंबर 8181883338 पर वॉट्सएप या कॉल कर सकते है

Related Articles

Back to top button